पद्मविभूषण प्रोफेसर एल.एच.हीरानन्दानी ऐओआई नेशनल मिडटर्म काॅन्फ्रेस शुरू

( 3645 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Nov, 23 11:11

पद्मविभूषण प्रोफेसर एल.एच.हीरानन्दानी ऐओआई नेशनल मिडटर्म काॅन्फ्रेस शुरू

उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल  के कान नाक गला रोग विभाग एवं मेवाड़ रिसर्च फाउण्डेशन के सयुक्त तत्वावधान में पद्मविभूषण प्रोफेसर एल.एच.हीरानन्दानी ऐओआई नेशनल मिडटर्म काॅन्फ्रेस का उद्घाटन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी,पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के वाइस चाॅसलर डाॅ.ए.पी.गुप्ता,पीएमसीएच के डीन डाॅ.एम.एम.मंगल,डाॅ.एस.पी.दुबे,डाॅ.सुधाकर बैध,डाॅ.विनय विजेन्द्र,काॅफ्रेन्स की चेयरमेन रिचा गुप्ता एव सचिव डाॅ.एस.एस.कौशिक ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
काॅफ्रेन्स के सचिव डाॅ.एस.एस.कौशिक ने बताया कि 5 नबम्वर तक चलने वाली इस तीन दिवसीय काॅन्फ्रेस में शुक्रवार को बैंगलोर के विख्यात ईएनटी सर्जन डाॅ.विनय विजेन्द्र ने विभिन्न टेम्पोरल बोन में आॅपरेशन की नई तकनीकों के बारे में बताया एवं लाईव टेम्पोरल बोन डसेक्शन के बारे में विस्तार से बताया। इस लाइव टेम्पोरल बोन डिसेक्शनएवं हैण्ड आॅन टेम्पोरल बोन डिसेक्शन में डॉ. के.के.शर्मा, डॉ.प्रीतोश शर्मा, डॉ.विनय अग्रवाल, डॉ.विक्रम सिंह राठौड़, डॉ.नितिन शर्मा, डॉ. सुशांत जोशी, डॉ.मनीष त्यागी, डॉ.हेमेंद्र बामनिया,डॉ.कनिष्क मेहता,डॉ.विशाल भटनागर, डॉ.भानु वर्मा,डॉ. प्रेरणा मंडोबरा,डॉ.बबीता जया, डॉ.अनामिका,डॉ.रवीना बोथरा,डॉ.रेखा,डॉ.रेड्डी एवं डॉ.अशोक कुमार ने भाग लिया। काॅन्फ्रेस में विभिन्न तकनीकी सत्रों के माध्यम से ग्राॅमेट इन्सर्शन,कार्टिकल मेस्टियोडेक्टाॅमी,स्टेपडोटामी,काॅकलियोंस्टाॅमी,एमआरएम एवं अन्य जटिल क्रियाओं के बारे में विचार विमर्श किया।
काॅफ्रेन्स की चेयरमेन रिचा गुप्ता ने बताया कि शनिवार 4 नबम्वर को प्रथम सत्र में पद्मश्री डाॅ.जे.एम.हॅस द्वारा लाइव काॅकलियर इम्पाॅन्ट सर्जरी,डाॅ.रामलिंगम द्वारा स्टेपडोटामी,डाॅ.दीपक हल्दीपुर द्वारा फेस सर्जरी,डाॅ.एच.विजेन्द्र द्वारा टिमपेनोसेलेरोसिस,डाॅ.एस.पी.दुबे रिवीजन ऐण्डोस्काॅपिक डीसीआर,डाॅ.संजय अग्रवाल ऐण्डयूरल टिम्पेनोप्लास्टी एवं डाॅ.एस.एस.कौशिक द्वारा कैरोटिड बाडी टय्मर की लाइव सर्जरी की जाएगी। काॅन्फ्रेस के द्वितीय सत्र में पत्र वाचन,पोस्टर प्रिजेन्टेशन,गेस्ट लेक्चर,एर्लजी पर कार्यशाला एवं क्विज काॅम्पिटीशन होगा।
डाॅ.कौशिक ने बताया कि काॅफ्रेन्स के इस अवसर पर 5 नबम्वर को प्रथम सत्र में विभिन्न पेैनल डिसक्शन एवं गेस्ट लेक्चर के माघ्यम से चिकित्सक नवीन विधाओं पर विचार विमर्श करेगें। द्वितीय एवं तृतीय सत्र में एर्लजिक राइनोटिस,ऐण्डयूरल टिम्पेनोप्लास्टी,प्लेक्सीवल ऐण्डोस्काॅपी आदि तकनीकी विषयों पर बाहर से आए हुए विशेषज्ञ अपने अनुभव साज्ञा करेगें।
इस दौरान क्विज काॅम्पिटीशन का फाइनल राउण्ड,सर्जिकल मेनेजमेन्ट आॅफ हेड एवं नेक कैन्सर,ओपीडी प्रबन्धन, ईएनटी ओपीडी प्रबन्धन में नवीन तकनीको का समावेश, ईएनटी में रोबोटिक सर्जरी एवं वर्तमान में शारीरिक संरचनाओं में ईएनटी सम्बन्धित नवीन तकनीकी विधाओं द्वारा उपचार आदि पर समग्र रूप से व्यापक मंथन किया जाऐगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.