बड़े बूढ़े हो या जवान, सभी करे अपना मतदान

( 4412 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Nov, 23 01:11

संगम विश्वविद्यालय ने मतदाताओं को शपथ दिला किया जागरूक,मतदाता जागरूकता रैली निकाली

बड़े बूढ़े हो या जवान,  सभी करे अपना मतदान

भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया! जागरूकता अभियान में संगम विश्वविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी ,स्टाफ फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं ने मतदाता को जागरूक करने के लिए शपथ ली। विश्वविद्यालय के वोटर अवेयरनेस फॉर्म एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय के 18 वर्ष के ऊपर सभी छात्र-छात्राओं को मत का अधिकार उसकी महत्ता एवं एक वोट से किस तरह आप अपने क्षेत्र को सही दिशा में चुन सकते हैं का संदेश दिया। विश्वविद्यालय प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर मानस रंजन, रजिस्टर प्रोफेसर राजीव मेहता,प्रोफेसर विनेश अग्रवाल, डा श्वेता बोहरा आदि के निर्देशन में सभी को लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने शपथ दिलाई। शपथ के पश्चात विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पास के ग्राम गठीलखेडा में रैली निकाली तथा रैली के द्वारा विभिन्न माध्यमों से बड़े बूढ़ों सभी को जागरूक किया।विश्वविद्यालय से पहली बार मतदान कर रहे छात्र काफी उत्साहित नजर आए तथा अपने मत द्वारा उम्मीदवार चुने जाने के महत्व को समझा।सोशल एवं ग्रीन सोसाइटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र मोहित नील,देवराज, श्रष्टिराज आदि का विशेष योगदान रहा।लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने इस अनूठी पहल पर बधाई दी तथा आने वाले समय में पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा छात्रों को ईवीएम मशीन से वोट डालने का तरीका समझाया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.