अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक का कार्यभार ग्रहण किया

( 2286 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Nov, 23 00:11

अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक का कार्यभार ग्रहण किया

श्रीगंगानगर, श्री अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व श्री अमिताभ उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के पद पर कार्यरत् थे।
   श्री अमिताभ ‘‘भारतीय रेल मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा‘‘ के 1987 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। अपने उत्कृष्ट कैरियर के दौरान श्री अमिताभ ने भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। श्री अमिताभ ने प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्तर पश्चिम रेलवे एवं बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, मण्डल रेल प्रबन्धक, प्रयागराज-उत्तर मध्य रेलवे, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक-दिल्ली, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (योजना व चल स्टाक), उत्तर रेलवे तथा निदेशक, रेलवे बोर्ड आदि महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है।
   श्री अमिताभ को मण्डल रेल प्रबन्धक, प्रयागराज के पद पर कुंभ मेला 2019 के दौरान रेलवे प्रोजेक्ट व कार्यों में उत्कृष्ट प्रबंधन और समन्वय के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अनुशंसा के साथ सम्मानित किया गया। इसके साथ ही माननीय रेलमंत्री द्वारा भी सुदृढ़ नेतृत्व और बेहतर कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया है। श्री अमिताभ ने रेलवे व प्रबंधन से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण, अध्ययन, सेमीनार और वर्कशॉप के लिए भारत एवं विदेश में यात्रा की है। (फोटो)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.