उदयपुर। शी सरकल इंडिया द्वारा अशोका ग्रीन के बैंक्विट हॉल में आयोजित की गई तीन दिवसीय पैराहन प्रदर्शनी का आज समापन हुआ।
शी सरकल इंडिया की फाउंडर तारिका भानु प्रताप धाभाई ने बताया कि एग्जीबिशन में 40 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई। जिनमें ज्वेलरी, हैंडबैग, सूट्स, होम फर्निशिंग्स ,साड़ियां दुपट्टे , इत्र परफ्यूम बेकरी आइटम्स इत्यादि स्टॉल्स शामिल हुई। अन्य गतिविधियों में प्रथम दिन उदयपुर के महिलाओं के सोशल संगठनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें उदयपुर के 15 से अधिक सोशल ग्रुप को सम्मानित किया गया, दूसरे दिन मिसेज़ उदयपुर प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं अंतिम दिन रोटरी क्लब पन्ना की तरफ से किड्स अवार्ड्स का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कैटेगरी में 30 से अधिक बच्चों को पुरस्कार वितरितकिए गए।
3 दिन तक चली इस एग्जिबिशन में घर और बाहर से विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों को आयाम देते हुए कार्य करने वाली महिलाओं को समाज में पहचान मिले, उनके कार्य को सराहना मिले, उनके द्वारा किए गए कार्य को लोगों के बीच प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई जिससे प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का योगदान हो वह ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रोत्साहन मिले। प्रदर्शनी में तीनों दिन महिलाओं का बहुत उत्साह देखने को मिला।