तीन माह वेंटीलेटर पर रहने के बाद पेरालाईसिस मरीज को मिला नया जीवनदान

( 5075 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Oct, 23 14:10

तीन माह वेंटीलेटर पर रहने के बाद पेरालाईसिस मरीज को मिला नया जीवनदान

उदयपुर। पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) हॉस्पिटल उमरड़ा में चिकित्सकों ने तीन माह वेंटीलेटर पर रहने के बाद पेरालाईसिस मरीज को नया जीवनदान दिया है।
पीआईएमएस के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि हितारा, डुंगरपुर निवासी 17 वर्षीया पूजा कटारा को पेरालाईसिस के चलते भर्ती किया गया। भर्ती के समय मरीज के दोनों हाथ-पैर और डायफ्राम (श्वांस लेने वाली मांसपेशी) में कोई ताकत नही थी। इस कारण मरीज श्वांस लेने में असमर्थ थी। अत: मरीज वेंटीलेटर (कृत्रिम श्वांस देने की मशीन) पर थी। पिम्स हॉस्पिटल के बेहतर आई.सी.यू. देखभाल की वजह से तीन माह वेंटीलेटर पर रहने के बाद, मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गई। मरीज के उपचार में पीडियाट्रिक विभाग के डॉ. विवेक पाराशर, डॉ. राहुल खत्री, निश्चेतना विभाग के डॉ. कमलेश शक्तावत, डॉ. अमित कुमार व आई.सी.यू. नर्सिंग स्टाफ  इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आशीष अग्रवाल ने बताया कि मरीज का पूरा उपचार राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क हुआ है। पीआईएमएस हॉस्पिटल, उमरड़ा सभी नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित है व उदयपुर संभाग में चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.