पेसिफिक मेडिकल विश्वविघालय का सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2023‘ का आगाज

( 2260 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 23 11:10

पेसिफिक मेडिकल विश्वविघालय का सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2023‘ का आगाज

उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल विश्वविघालय की ओर से सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2023‘ का आज विधिवत आगाज हुआ। चार दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल का उद्घाटन विश्वविधालय के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी,वाइस चाॅसलर डाॅ.ए.पी.गुप्ता,पीएमसीएच के डीन डाॅ.एम.एम.मंगल,वाइस प्रिसिपंल विनोदिनी वराडे,डेन्टल काॅलेज के प्रिसिपल डाॅ.रवि कुमार,नर्सिग काॅलेज के डीन डाॅ.के.सी.यादव,फीजियोंथेरेपी काॅलेज के डाॅ.जफर खान,असिस्टेट डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर नीरज चपलोत एवं कार्यक्रम समन्वयक डाॅ.ईशा श्रीवास्तव ने किया।
आज मटकी फोड और रंगोली के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला का प्रर्दशन किया। विधार्थीयो ने भगवान श्रीराम द्वारा रावण बघ एवं भगवान के अयोघ्या आगमन पर दीपोत्सव को रंगोली के माध्यम से जीवन्त किया।
विष्वविघालय के वाइस चाॅसलर डाॅ.ए.पी.गुप्ता ने बताया कि 29 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले इस फेस्टीवल में मेडिकल,डेन्टल,नर्सिग एवं फिजियोथेरेपी काॅलेज के छात्र एवं छात्राऐ भाग लेगें। इस दौरान रंगोली,एकल नृत्य,कविता पाठन,एकल गान,अन्ताक्षरी,पोस्टर मेकिंग,मेहॅदी प्रतियोगिता,हास्य प्रतियोगिता,पेन्टिग,टाॅस्क गेम,फैशन शो,ग्रुप डाॅस एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाऐगा। कार्यक्रम का समापन 29 अक्टूबर को रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण के साथ होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.