पेसिफिक मेडिकल विश्वविघालय का सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2023‘ 26 अक्टूबर से

( 2710 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 23 11:10

पेसिफिक मेडिकल विश्वविघालय का सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2023‘ 26 अक्टूबर से

उदयपुर  । स्वस्थ्य शरीर के लिए खेलकूद और मनोरंजन जरूरी है और इसी उद्ेष्य से पेसिफिक मेडिकल विश्वविघालय की ओर से सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2023‘ के पोस्टर का आज विश्वविधालय के वाइस चाॅसलर डाॅ.ए.पी.गुप्ता,पीएमसीएच के डीन डाॅ.एम.एम.मंगल,वाइस प्रिसिपंल विनोदिनी वराडे,डेन्टल काॅलेज के प्रिसिपल डाॅ.रवि कुमार,नर्सिग काॅलेज के डीन डाॅ.के.सी.यादव,फीजियोंथेरेपी काॅलेज के डाॅ.जफर खान,असिस्टेट डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर नीरज चपलोत एवं कार्यक्रम समन्वयक डाॅ.ईशा श्रीवास्तव ने विमोचन किया।
विष्वविघालय के वाइस चाॅसलर डाॅ.ए.पी.गुप्ता ने बताया कि 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक होने वाले इस फेस्टीवल में मेडिकल,डेन्टल,नर्सिग एवं फिजियोथेरेपी काॅलेज के छात्र एवं छात्राऐ भाग लेगें।
संस्थान के असिस्टेट डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर नीरज चपलोत ने बताया कि भिन्न भिन्न थीमों पर आयोजित सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2023‘ में 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक रंगोली,एकल नृत्य,कविता पाठन,एकल गान,अन्ताक्षरी,पोस्टर मेकिंग,मेहॅदी प्रतियोगिता,हास्य प्रतियोगिता,पेन्टिग,टाॅस्क गेम,फैशन शो,ग्रुप डाॅस एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाऐगा। कार्यक्रम का समापन 29 अक्टूबर को रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण के साथ होगा।
गौरतलब है कि पीएमयू हमेषा से अपने विघार्थीयों के स्वस्थ्य के प्रति अग्रसर रहता है और यह इस दिषा में एक कदम है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.