क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2023 का जिला स्तरीय कार्यक्रम में उदयपुर के विद्यार्थियों ने दिखाया जोश

( 2129 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 23 15:10

क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2023 का जिला स्तरीय कार्यक्रम में उदयपुर के विद्यार्थियों ने दिखाया जोश

बच्चों के चरित्र का विकास अणुव्रत के द्वारा ही संभव-साध्वी परमप्रभा जी
पवित्र अणुव्रत गीत से गूंज उठी झीलों की नगरी
प्रतियोगिता में जिले के 35 से अधिक विद्यालयों के 450 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग
उदयपुर। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के निर्देशानुसार 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर अणुव्रत अमृत महोत्सव के तहत अणुव्रत समिति उदयपुर व जैन तेरापंथ सभा के संयुक्त तत्वाधान में असली आजादी अपनाओ मुख्य विषय पर अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2023 का जिला स्तरीय कार्यक्रम बिजोलिया हाउस स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री परमप्रभा के मंगल आशीर्वाद एवं कांता कोठारी द्वारा प्रस्तुत सुमधुर अणुव्रत गीत के साथ हुआ। साध्वी परमप्रभा ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों के चरित्र का विकास अणुव्रत के द्वारा ही संभव हैं। अणुव्रत एक ऐसा धर्म हैं जो मानवता का पाठ पढ़ाता हैं व किसी संप्रदाय विशेष से नहीं जुड़ा हैं। यह विश्व का एकमात्र धर्म हैं जो असंप्रदायक हैं, जिसे अपना कर हम विश्व को स्वर्ग बना सकते हैं। अणुव्रत के नियमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संयम ही जीवन हैं, यह अनुरोध का मूल घोष हैं। किसी पर आक्रमण नहीं करना, भ्रूण हत्या नहीं करना, पर्यावरण का ध्यान रखना, हिंसात्मक और तोड़फोड़ मूलक कार्य में भाग नहीं लेना आदि अनेक ऐसे नियम हैं जिसमें हम अपनी मानवता को सुरक्षित रख सकते हैं।
सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने अणुव्रत का अर्थ बताते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अणुव्रत सबसे बड़ी आधारशिला हैं।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, सचिव विनोद, कोषाध्यक्ष भगवती लाल सुराणा, पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मेहता व छगन बोहरा, प्रोफेशनल फार्म के अध्यक्ष अरुण कोठारी आदि गणमान्य पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के 35 से अधिक विद्यालयों के 450 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लेकर कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की। लेखन, चित्रकला, गायन, भाषण, कविता आदि प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग में अलग-अलग विषयानुसार प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदरतम ढंग से अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
गायन का विषय बदले युग की धारा...,अणुव्रत की अलग जगा धरती को स्वर्ग बनाएंगे..., अणुव्रत की चेतना हो विश्व का आधार...आदि पर बच्चों ने वाद्य यंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जिससे सम्पूर्ण तेरापंथ भवन मानवता की नाद से गुंजित हो गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रदूषण से आजादी, भाषण प्रतियोगिता में अंधविश्वास से आजादी, कविता प्रतियोगिता में आओ, मानव-मानव से प्रेम करना सीखें, निबंध प्रतियोगिता में निज पर शासन, फिर अनुशासन यह विषय रहे।
समिति ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारियां विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा लगभग 2 माह से किया जा रहा हैं व आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं।
झीलों की नगरी उदयपुर में विद्यार्थियों के बहुमुखी प्रतिभाओं को देख उपस्थित संस्थाओं के शिक्षकों, सदस्यों एवं अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की कार्यकारिणी सदस्य व राजस्थान प्रभारी प्रणिता तलेसरा ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में उत्तम संस्कार के साथ सर्वांगिण विकास करना हैं। विगत 20 वर्षों से यह कार्यक्रम उदयपुर में सतत कराया जा रहा है। कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और उनकी क्षमताओं का विकास भी होता है व बच्चों में देशभक्ति और मानवता के संस्कार भरा जा सकें।
स्थानीय संयोजक नीता खोखावत, मधु सुराणा, मंजू इंटोदिया, हेमलता नागोरी, अनीता सुराणा, मंजू चौधरी, आभा लोढ़ा, जिग्नेश शर्मा आदि ने विद्यालयों से संपर्क कर कार्यक्रम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता तक सफलतापूर्वक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में देवेंद्र कुमावत, विजयलक्ष्मी मुंशी, सीमा पोरवाल, सरला मुंदड़ा, नमिता जैन, रेनू, दीपा चावला, सीमा बाबेल, ज्योति, पुष्पा कोठारी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान कर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में नीता खोखावत ने आभार व्यक्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों के विद्यालय गायन प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (एकल) रू सेंट्रल अकेडमी सेक्टर 3 (प्रथम), सेंट्रल पब्लिक स्कूल (द्वितीय), सेंट ग्रेगोरियस (तृतीय),गायन प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग (एकल) रू सेंट ग्रेगोरियस (प्रथम), सेंट्रल पब्लिक स्कूल (द्वितीय), स्टेनवर्ड स्कूल आयड़ (तृतीय),गायन प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (समूह) रू सेंट्रल अकेडमी सेक्टर 3 (प्रथम), सेंट्रल पब्लिक स्कूल (द्वितीय), स्कॉलर एरीना स्वामीनगर (तृतीय),गायन प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग (समूह) रू सेंट्रल पब्लिक स्कूल (प्रथम), स्कॉलर एरीना स्वामीनगर (द्वितीय), सेंट ग्रेगोरियस (तृतीय),चित्रकला प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग रू सेंट्रल अकेडमी सेक्टर 5 (प्रथम), महावीर विद्या मंदिर सेक्टर 13 (द्वितीय), स्कॉलर एरीना स्वामीनगर (तृतीय) चित्रकला प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग रू महावीर विद्या मंदिर सेक्टर 5 (प्रथम), महावीर विद्या मंदिर सेक्टर 13 (द्वितीय), राजकीय बालिका विद्यालय भूपालपुरा (तृतीय),भाषण प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग रू श्री दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय (प्रथम), स्टेनवर्ड स्कूल आयड़ (द्वितीय), महावीर विद्या मंदिर सेक्टर 13 (तृतीय),भाषण प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग रू सेंट ग्रेगोरियस (प्रथम), स्कॉलर एरीना आर के पूरम (द्वितीय), महावीर विद्या मंदिर सेक्टर 5 (तृतीय),लेखन प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग रू सेंट ग्रेगोरियस (प्रथम), स्टेनवर्ड स्कूल आयड़ (द्वितीय), श्री दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय (तृतीय),लेखन प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग रू सेंट ग्रेगोरियस (प्रथम), स्टेनवर्ड स्कूल आयड़ (द्वितीय), महावीर विद्या मंदिर सेक्टर 13 (तृतीय),कविता प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग रू स्टेनवर्ड स्कूल गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड (प्रथम), स्टेनवर्ड स्कूल आयड़ (द्वितीय), रसिकलाल पब्लिक स्कूल (तृतीय),कविता प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग रू रसिकलाल पब्लिक स्कूल (प्रथम), स्कॉलर एरीना स्वामीनगर (द्वितीय), आलोक स्कूल सेक्टर 11 (तृतीय),समस्त विजेताओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.