इमरान खान, कुरैशी का अयारोपण 23 तक स्थगित

( 1363 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 23 08:10

इमरान खान, कुरैशी का अयारोपण 23 तक स्थगित

पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने गोपनीय राजनयिक दस्तावेज कथित रूप से लीक करने के मामले में देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके निकट सहयोगी शाह महमूद कुरैशी के अयारोपण की कार्रवाईं को मंगलवार को 23 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया। यह मामला उस राजनयिक दस्तावेज से संबद्ध है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआईं) के अध्यक्ष खान ने पिछले साल अप्रैल में उन्हें सत्ता से बेदखल करने की कथित तौर पर साजिश रचने को लेकर अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए किया था। यह दस्तावेज उनके पास से कथित तौर पर गुम हो गया। खान की पार्टी का आरोप है कि इस दस्तावेज में खान को पद से हटाने को लेकर अमेरिका द्वारा दी गईं धमकी थी। सरकार द्वारा गठित विशेष अदालत ने मंगलवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल में इस मामले की बंद कमरे में सुनवाईं शुरू की। इससे पहले इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने जेल में सुनवाईं किए जाने के खिलाफ खान की याचिका सोमवार को खारिज कर दी थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.