सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

( 879 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 23 15:10

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

सन कॉलेज की मेजबानी में हुआ सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
उदयपुर। विश्वविद्यालय मार्ग स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से संबद्ध सन कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड साइंस की मेजबानी में आज सोमवार को प्रातः 10 बजे मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्रा अपने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं।
सन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रीति धुप्पड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सुविवि  से सम्बध 20 टीमों के  लगभग 120  शतरंज के शातिर छात्र छात्राए  भाग ले रहे हैं। आयोजन सचिव डॉ. शुभा सुराणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिन 9 अक्टूबर को शुरू होकर 10 अक्टूबर को पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ समाप्त होगी। विजेता टीम पुरुष/महिला को प्रथम ,द्वितीय और तृतीय को पुरस्कृत  दिया जाएगा और प्रथम 6 पुरुष/महिला  प्रतिभागियों को वेस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता  में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
सभी महाविद्यालय से आए हुए मैनेजर  के साथ खेल की तकनीकी मीटिंग के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल के सचिव डॉ भीमराज पटेल ने अपना उद्बोधन दिया और खेल की एक बाजी खेलकर खेल की शुरुआत की।परिवेक्षक के रूप में आए विश्वविद्यालय के योग समन्वयक डॉ.दीपेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे।
कार्यक्रम के संयोजन की धारा को आगे बढ़ाते हुए तकनीकी अनुभवी निलेश कुमावत( इंटरनेशनल आर्बिटर) ने सभी टीम प्रभारी एवं प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए पारदर्शिता से प्रतियोगिता आयोजन का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में सन कॉलेज के निदेशक अरुण मंडोत ने भी प्रतिभागियो को खेल के प्रति उत्साह रखतें हुए शुभकामनाएं  दी।
प्रतियोगिता में प्रथम दिन तीसरे चक्र के पश्चात पुरुष वर्ग में  वी बी आर आई, उदयपुर 5 अंक , यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लॉ 5 अंक, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ साइंस 4 अंक, के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं महिला वर्ग में यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ लॉ 6 अंक , यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स 4 अंक, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ साइंस 3 अंक के साथ प्रतियोगिता में बने हुए हैं वहीं वेस्ट जोन प्रतियोगिता का सिलेक्शन ट्रायल कल प्रातः 9.30 बजे से खेला जाएगा।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए महाविद्यालय के अन्य सदस्य आकाश मेहता, भारती मेहता ,प्राची मेहता, मेघराज और  तकनीकी सेवा में मनीष चंडालिया, भावना अग्रवाल और भावेश  पंडियार का सराहनीय प्रयास रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.