67 वी जिलास्तरीय अंडर 17, 19 रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट का सीपीएस में आगाज।

( 2250 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 23 02:10

67 वी जिलास्तरीय अंडर 17, 19 रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट का सीपीएस में आगाज।


सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 100 से भी अधिक खिलाड़ी ले रहे भाग। 4 से 7 अक्टूबर तक आयोजित होगा टूर्नामेंट। लगातार तीन दिन तक खिलाड़ी दिखाएंगे अपना हुनर। स्केटिंग खेल में सीपीएस का अहम योगदान - शिक्षा उप निदेशक।
उदयपुर। बुधवार को 67 वी जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट का आगाज सीपीएस स्केटिंग रिंग पर हुआ, तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में राजकीय एवं निजी स्कूल के 100 से भी अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं।
सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्राचार्य और टूर्नामेंट आयोजक पूनम राठौर ने बताया कि बुधवार को 67 वी जिला स्तरीय रोलर स्पीड स्केटिंग का रंगारंग आगाज सीपीएस स्कूल स्केटिंग रिंग पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त शिक्षा उप निदेशक भल्लू राम खेजड़, अतिरिक्त निदेशक महात्मा गांधी स्कूल पुष्पेंद्र शर्मा, जिला खेल उपाध्यक्ष रोहित पालीवाल, खेल ऑब्जर्वर किरण कोटिया, सीपीएस डायरेक्टर अनिल शर्मा, राजस्थान स्केट एसोसिएशन संयुक्त सचिव कपिल सुराणा आदि द्वारा किया गया।
शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपनिदेशक खेजड़ ने स्केटिंग खेल में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के योगदान को लेकर भूरी भूरी प्रशंसा की, खेजड़ ने कहा कि प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता इसी विद्यालय में आयोजित की जाती है। हमें गर्व है कि उदयपुर में राजस्थान की पहली स्केटिंग रिंग सीपीएस स्कूल में बनवाई गई थी जिससे सैकड़ो बच्चों ने स्केटिंग खेल में अपना मुकाम बनाया है।
500 मीटर अंडर-19 17 क्वार्ट्ज और इनलाइन टूर्नामेंट संपन्न।
बुधवार को  500 मीटर अंडर-19 17 क्वार्ट्ज और इनलाइन खिलाड़ियों की स्पर्धा संपन्न हुई। टूर्नामेंट  के पहले दिन हुए कड़े मुकाबले में अंडर 17 इनलाइन गर्ल में तनिष्ठा, हर्षिता, चहेती बॉयज में युगपाल, दुर्ग प्रताप, गीतांश प्रथम द्वितीय तृतीय रहे और क्वार्ट्ज बॉयज में मयूर राज, शिव नाथ, तरुण, तितिक्षा, साम्य, चावी खिलाड़ी विजेता घोषित किए गए, वही अंडर 19 इनलाइन गर्ल में पायल, जानवी, बॉयज में जगत प्रताप, वंश, प्रियांशु, प्रथम द्वितीय तृतीय रहे, क्वार्ट्ज बॉयज में मयंक, हर्ष, मोहित गर्ल्स में सिद्धि, पलक, भार्गवी प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता घोषित किए गए।
 कार्यक्रम का संचालन सुष्मिता राज ने किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.