सालवी बने पूरे भारत में प्रथम इंटरनेशनल आइकन अवार्ड प्राप्त करने वाले कराते प्रशिक्षक

( 2203 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 23 01:10

छठी ओपन इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में मेवाड़ को 6 स्वर्ण के साथ 4 रजत पदक

सालवी बने पूरे भारत में प्रथम इंटरनेशनल आइकन अवार्ड प्राप्त करने वाले कराते प्रशिक्षक


25 से 29 सितंबर नेपाल के पोखरा में दी एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित छटी ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय टीम में शामिल मेवाड़ के कराते खिलाड़ियों ने अपना अक्रामक प्रदर्शन करते हुए छह गोल्ड मेडल व दो रजत पदक प्राप्त कर संपूर्ण भारत में इंटरनेशनल आइकन अवार्ड प्राप्त करने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने
दी एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के महा सचिव डुलीचंद मेश्राम ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय कराते टीम कोच मांगीलाल सालवी के निर्देशन में दीक्षिता निमावत देवांशी पाठक अंजना वैष्णव नील परमार ने स्वर्ण पदक हितार्थ गेहलोत संजय भागोरा ने रजत पदक प्राप्त किया मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के मीडिया प्रमुख मुकुल शर्मा ने बताया कि टेफ्टीगास इंटरनेशनल द्वारा भारतीय टीम को अपने अनुभवों से हर बार की तरह बेहतरीन दिशा निर्देशन द्वारा  स्वर्ण व रजत पदक दिलाने पर  सालवी को पूरे भारत में प्रथम इंटरनेशनल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही भारतीय टीम में शामिल मेवाड़ के विजेता को संपूर्ण भारत में प्रथम इंटरनेशनल आइकन अवार्ड प्राप्त करने का सम्मान मिला। शहर पहुंचते ही अभिभावकों में कैलाश निमावत भेरू दास वैष्णव मां आशापुरा संगठन अम्बे वाहिनी शहर प्रमुख रुक्मणि लोहार सहित मेवाड़ के बड़े राजनीतिक संगठनों ने खिलाड़ियों का पूरे शहर व गावों में रैली निकाल कर उनका ह्रषोल्लास से स्वागत किया प्रमुख दलों ने खिलाड़ियों को आगे यथा संभव जो हो पाए मदद करने का आश्वासन दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.