पैसा निवेश करने से पूर्व कदम फूंक-फूंक कर रखें

( 2283 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 23 16:10

पैसा निवेश करने से पूर्व कदम फूंक-फूंक कर रखें

उदयपुर। शोर्य गट्टानी ने कहा कि जीवन मे ंपैसा बहुत मुश्किल से कमाया जाजा है और यदि वह पैसा बिना किसी जानकारी के पूरी जाखिम लेते हुए शेयर बाजार या अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पर निवेश कर देते है तो उसमें जोखिम की संभावनाये ंकाफी बढ़ जाती है इसलिये अपना पैसा निवेश करने से पूर्व फूंक फूंक कर कदम रखना चाहिये।
वे आज इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से आरिंयटल पैलेस रिर्सोट में आयोजित पैसे को कैसे निवेश करें, विषयक वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बात पर काफी मनन करना चाहिये कि जब निवेश की बात आती है तो मैं अपनी जोखिम सहनशीलता कैसे निर्धारित कर सकता हूं,स्टॉक या म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले किन प्रमुख कारकों पर विचार करें, क्या आपके पास कोई विशिष्ट निवेश रणनीतियाँ हैं जो जोखिम को कम करने में मदद कर सकती हैं,उनको ध्यान में रखें।
उन्होंने कहा कि अधिकतम रिटर्न पाने के लिए अपने निवेश पोर्टफोलियो में विविधता लानें पर विचार करें, निवेश के अवसरों पर शोध करने के लिए कुछ विश्वसनीय संसाधन या वेबसाइटों का उपयेाग करें,बाजार के रुझानों के बारंे में अपडेट रहें और सोच-समझकर निवेश संबंधी निर्णय लें।
पैसा निवेश करते समय सामान्य गलतियों से बचें। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ.स्वीटी छाबउ़ा ने शोर्य गट्टानी का स्वागत किया एवं महिलाओं के लिये इसें काफी उपयोगी बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.