लोकजन सेवा संस्थान ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य मे आज शिवाजी नगर उदयपुर मे ऐक समारोह का आयोजन कर बापू व कस्तूरबा को पुष्पांजलि अर्पित की।
लोकजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा ने बताया कि इस समारोह की अध्यक्षता साहित्यिक वारिधि डा महेन्द्र भानावत ने की, विशिष्ठ अतिथि संजय अग्रवाल थे जिन्होने अपनी दादी उमियाबेन व दादा शंकरलाल अग्रवाल को पुज्य बापू व कस्तूर बा से विरासत मे प्राप्त ऐक हजार से अधिक धरोहरों को संग्रहित कर रखा है। इस अमूल्य निधि के संग्रहण ऐवं संरक्षण हेतु संजय अग्रवाल को "लोकजन गांधी विरासत संरक्षण विभूति" सम्मान से अलंकृत किया गया। अपने संबोधन मे संजय अग्रवाल ने घोषणा की पुज्य बापू के धन संचय से बने भवन को "महात्मा गांधी कस्तूरबा गांधी वर्ल्ड पीस सेन्टर" के रुप मे विकसित करेंगे व महात्मा गांधी पर ऐक फिल्म का निर्माण शीघ्रता से प्रारंभ करेंगे।
महात्मा गांधी ने जिस तरह जात , प्रांत व सामाजिक दूरियां मिटाते हुए दादी उमियाबेन व शंकर लाल का विवाह रचाया था उसी का अनुसरण करते वे भी अपने बेटे का विवाह कराने का निर्णाय ले चुकें है। अपने स्वागत उद्बोधन मे प्रो विमल शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन गीता पर आधारित रहा और पूरा विश्व आज गांधी दर्शन पर चलकर चिर व स्थाई शांति प्राप्त कर सकता है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे डा. महेन्द्र भानावत ने बापू के सत्य, अहिंसा व त्याग के मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण पर जोर दिया।
इस अवसर पर स्वाईन फ्लू व कोरोना विभीषिका मे अनवरत सेवाएं देने के लिये डा. इन्द्रोनिल बैनर्जी का विशेष सम्मान किया गया। जय किशन चौबे ने लोकजन सेवा संस्थान के गांधी दर्शन को जन जन तक पहुचाने की कटिबद्धता को दोहराया