शिक्षा संकाय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत संकाय के सभी पाठ्यक्रम एकीकृत पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष ,चतुर्थ वर्ष एवं बी.एड. प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, M.Ed द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा परिसर एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाया गया।
तत्पश्चात गांधीजी एवं शास्त्री जी के विचारों पर आधारित "पोस्टर मेकिंग" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन- अर्चन एवं वंदन से किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अल्पना सिंह इंचार्ज /प्रमुख शिक्षा संकाय ने स्वच्छता का महत्व एवं गांधीजी और शास्त्री जी के विचारों की प्रासंगिकता वर्तमान से जोड़ते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ने हेतु कदम उठाने की बात कही ।
डॉ. सपना मावतवाल एवं डॉ. निशा सिंघवी ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम का संयुक्त संचालन B.Ed .प्रथम वर्ष से महिपाल सिंह एवं पूनम रावत ने और आभार कुसुम सोनी ने व्यक्त किया ।कार्यक्रम में डाॅ. मुनमुन शर्मा ,डाॅ टीना ओझा, डॉ अनूपा शर्मा, डॉ सावित्री देवी मीणा, डॉ मोनिका जारोली ,डॉ ऋतु सिंह, डॉ निशा शर्मा ,डॉ मीना पूर्वीया ,डॉ अरुण वैष्णव डॉ हिमांशु भट्ट ,स्वाति लोड़ा, डॉ चंचल नागदा आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।