राजस्थान में वाणिज्य शिक्षा: चुनौतियाँ एवं सम्भावना’ विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार आज

( 1383 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 23 02:10

राजस्थान में वाणिज्य शिक्षा: चुनौतियाँ एवं सम्भावना’ विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार आज


उदयपुर। भारतीय लेखांकन परिषद उदयपुर शाखा एवं जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय उदयपुर के सयुंक्त तत्वाधान मे ‘राजस्थान में वाणिज्य शिक्षा: चुनौतियाँ एवं सम्भावना’ विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन  जनार्दनराय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कंप्यूटर एवं सूचना प्रोद्योगिकी सभागार में रविवार को आयोजित किया जाएगा।
 सेमिनार सचिव डॉ. शिल्पा लोढ़ा ने बताया कि राजस्थान में वाणिज्य शिक्षा के गिरते हुए रुझान को रोकने एवं इस शिक्षा के उत्थान के लिए सर्वप्रथम आईएए की पहल से कक्षा 6 से ही वाणिज्य को पृथक विषय के रूप मे लागू करने हेतु कक्षा 6 से कक्षा 10 के लिए पाठ्यक्रम बनाया गया जिसे उक्त सेमिनार में प्रस्तुत कर अन्य सुझावों के साथ राजस्थान सरकार तक प्रेषित किया जायेगा।
सेमिनार निदेशक एवं आईआईए उदयपुर शाखा के सचिव प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत ने बताया की सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रो. दरियावसिंह चुंडावत, उपाध्यक्ष, राजस्थान स्टेट हायर एजूकेशन की कौंसिल जयपुर, प्रो. के. सी. सोडानी, कुलपति, वर्धमान महावीर कोटा ओपन विश्वविद्यालय, प्रो. सुनीता मिश्रा, कुलपति मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर, श्रीमती कविता पाठक, निदेशक आर. एस. ई. आर. टी. होंगे। सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रो. पी. के. जैन निदेशक, गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनज्मेंट उदयपुर होंगे। सेमिनार की अध्यक्षता उदयपुर शाखा के अध्यक्ष प्रो.(कर्नल) शिवसिंह सारंगदेवोत्, कुलपति, जनार्दनराय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा की जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.