फाउंडेशन ने दिया सोशल इम्पैक्ट में 454 करोड़ रुपए का योगदान

( 8952 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 23 16:09

44 मिलियन लोगों के जीवन पर हुआ सकारात्मक असर

फाउंडेशन ने दिया सोशल इम्पैक्ट में 454 करोड़ रुपए का योगदान

Udaipur : वेदांता लिमिटेड के सोशल इम्पैक्ट आर्म, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (आफ़), ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक सोशल इम्पैक्ट रिपोर्ट जारी की है। ये रिपोर्ट आफ़ द्वारा समाज और देश के विकास और बेहतरी के लिए किए गए निरंतर प्रयास और उपलब्धियों को दर्शाती है। वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में फाउंडेशन द्वारा लोगों के जीवन को बदलने और समाज को मजबूत करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश भर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 454 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। पिछले वित्तीय वर्ष में अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 44 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा चुका है, जिनमें से 1268 गांवों के 4.39 मिलियन लोगों को सोशल इम्पैक्ट प्रोजेक्ट से सीधा लाभ मिला।

वेदांता लिमिटेड की निदेशक और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की अध्यक्ष, सुश्री प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने बताया कि वेदांता में हम एक उद्देश्य के साथ व्यवसाय करने को महत्व देते हैं। ये सोशल इंपैक्ट रिपोर्ट इस बात को दर्शाती है कि हम कौन हैं और हम करते क्या हैं। महिला सशक्तिकरण और बच्चों का पोषण हमारी प्राथमिकता में सबसे अहम है। महिलाएं हमारी आबादी का आधा हिस्सा हैं, आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी न सिर्फ उनके परिवारों को बेहतर करती है, बल्कि इससे देश का विकास भी सुनिश्चित होता है। उसी तरह बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। हम सभी को समाज को वापसी में कुछ न कुछ देना है, यह हमारे चेयरमैन अनिल अग्रवाल का मुख्य सिद्धांत है। समुदायों को सुधारने और धरा का संरक्षण की हमारी प्रतिबद्धता निरंतर जारी रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.