गणेश विसर्जन का गुलाब रूप में प्रगटीकरण

( 1894 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 23 03:09

गणेश विसर्जन का गुलाब रूप में प्रगटीकरण

उदयपुर। न्यू भूपालपुरा स्थित आर्ची आर्केड रेजीडेंशियल वेल्फेयर सोसायटी में दस दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन कॉम्पलेक्स परिसर में ही उत्साहपूर्वक हुआ। समापन पूर्व पास की कॉलोनियों में जुलुस निकालने के पश्चात एक विशाल सुसज्जित गमले में गणपति बप्पा मोरिया के शंखनाद के साथ गुलाब के पौधे के रूप में प्रगटिकरण किया गया।
महोत्सव समिति की प्रवक्ता रंजना भानावत ने बताया कि समापन की पूर्व संध्या को बप्पा को छप्पन भोग की झांकी से सजाया गया। जिसके लाभार्थी प्रियंका- वैभाव अग्रवाल बने। स्थापना के दिन प्रथम आरती का श्रेय भी इसी दमपत्ति को मिला।
समिति संयोजिका सोनू शर्मा ने कहा कि समारोह में सक्रियता से भागीदारी निभाने में शिल्पा-प्रवीण जैन, नेहा- धवल शर्मा, प्रभा-शत्रुघ्न, कविता- ललित, अंजू-अभय जैन, रीना-विकास कोठारी, रंजना-तुक्तक भानावत, लविना- आनन्द  मेहता, लता, मुकेश पटेल, भावना- अर्पण जैन तथा एकता- हितेष मोगरा, प्रियंका- शिशिर वया, सुशीला-गणेश कोठारी, सोनू- अमित शर्मा, उदिचि- जयेश त्रिवेदी के साथ ही समिति संरक्षक मुकेश पटेल आर.ए.एस., तुक्तक भानावत, चेतन जैन, आनन्द मेहता एवं आलोक लसोड़ के नाम उल्लेखनीय है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.