वॉकथॉन वॉक फॉर यू (हृदय का उपयोग करें और हृदय को जानें)

( 7503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 23 00:09

पारस हेल्थ, उदयपुर ने विश्व हृदय दिवस पर किया वॉकथॉन का आयोजन

वॉकथॉन वॉक फॉर यू (हृदय का उपयोग करें और हृदय को जानें)

उदयपुर, विश्व हृदय दिवस पूरी दुनिया में 29 सितंबर को मनाया जाता हैं और इस साल विश्व हृदय दिवस की थीम यूज हार्ट, नो हार्ट (Use Heart, Know Heart)। यानी हृदय का उपयोग करें और हृदय को जानें। यह दिन किसी भी हृदय रोग से बचने के लिए विभिन्न निवारक कदमों और जीवनशैली में बदलाव को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

रस हेल्थ, उदयपुर ने इसी को ध्यान में रखते हुए जागरूकता फैलाने के लिए एक मेगा वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया । वर्तमान सांसद, उदयपुर अर्जुन लाल मीणा ने वॉकथॉन को हरी झंडी दिखा के शुरू करने का संकेत दिया। वॉकथॉन की शुरुआत 29 सितंबर 2023, सुबह 6:30 बजे फतेहसागर अक्वेरियम गेट उदयपुर से शुरू हुई और पीपीसी मार्ग से वापस फतेहसागर अक्वेरियम गेट पर खत्म हुई। यह वॉकथॉन लोगों के हृदय के स्वास्थ्य की ओर एक कदम की शुरुआत थी। इसमें 1000 से अधिक लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वॉकथॉन के दौरान पारस हेल्थ, उदयपुर की कार्डियक साइंसेज विभाग के डॉक्टर्स ने हैल्थी हार्ट के प्रति लोगों को जागरूक किया। वॉकथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप, प्रशस्ति पत्र, जलपान दिए गए। इस पहल के माध्यम से पारस हेल्थ, उदयपुर का उद्देश्य हृदय से जुड़ी किसी भी बीमारी को नजरंदाज कर स्व-निदान करने के बजाय डॉक्टर से परामर्श के महत्व को रेखांकित करना था, जो लाभदायक साबित हो सकता है। हर साल औसतन 17 मिलियन से अधिक लोग हृदय संबंधी बीमारियों से मरते हैं। यह एचआईवी, मलेरिया और कैंसर से मरने वाले लोगों की तुलना में अधिक है। विश्व हृदय दिवस का लक्ष्य उस ओर ध्यान आकर्षित करना है जो वास्तव में लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों की चपेट में आने से रोक सकता है, साथ ही असंतुलित आहार सहित इन बीमारियों से जुड़े संभावित जोखिमों से निपटने के तरीके के बारे में जनता को जागरूक करना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.