तीन दिवसीय निर्माण एण्ड नोलेज एक्सपो नेक्सनोज़ आयोजन कल से  

( 2539 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 23 17:09

तीन दिवसीय निर्माण एण्ड नोलेज एक्सपो नेक्सनोज़ आयोजन कल से  


उदयपुर 27 सितम्बर। लोटस एसोसिएट्स की ओर से 29 सितम्बर से शेाभागपुरा 100 फीट रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में नेक्सनोज़ का निर्माण एण्ड नोलेज एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
लोटस एसोसिएट्स के कमलेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 से निरंतर आयोजित होने वाले इस नेक्सनोज़ (निर्माण एक्सपो एंड नॉलेज सेशन) एक्सपो में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर कार्याे से संबंधित मटेरियल और नई टेक्नोलॉजी संबंधित कंपनीज़ ही हिस्सा लेती है, साथ ही इसी विषय पर आधारित नेशनल लेवल की कांफ्रेंस के आयोजन भी होते है। जिसमें भारत के विभिन्न शहरों जैसे चंडीगढ़, दिल्ली, इंदौर, मुम्बई, विशाखापट्टनम, अहमदाबाद, से और राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद और स्थानीय आर्किटेक्ट, इंजीनियर, इंटीरियर डिज़ाइनर के साथ क्षेत्र से जुड़े कई अनुभवी पेशेवर हिस्सा लेते है और एडवांस आर्किटेक्चर पर आधारित नॉलेज सेशन्स आयोजित किये जाते है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में अन्य शहरों से आने वाले अतिथियों के लिए होटल रैडिसन में व्यवस्था की गई है, साथ ही उदयपुर के किसी ऐतिहासिक स्थल पर हेरिटेज वॉक का आयोजन होगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा और नाथद्वारा स्थित विश्वास स्वरूपं -शिव मूर्ति के भ्रमण का विशेष आयोजन इसमें शामिल है। इस प्रकार ये आयोजन पुनः उदयपुर के लिए एक और विशेषता स्थापित करता है।
आयोजक लोटस एसोसिएट्स से कंचन शर्मा ने बताया कि 6 वर्षाे से नेक्सनोज़ बहुत ही सुनियोजित ढंग से आयोजित किया जाता है और जो लोग इससे जुड़े हुए है वे बहुत अच्छी तरह इस बात को समझते है कि इससे उपरोक्त क्षेत्र से जुड़े हुए लोगो मे बहुत ही अच्छी सोशल कनेक्टिविटी आई है और आशा है कि उदय एक्सहिबिशन के जुड़ने से हर क्षेत्र के उपभोक्ताओं और व्यवसाइयों को इससे लाभ मिलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.