मुनि श्री सुधींद्र सागर महाराज के 32 उपवास का महा पारणा दो अक्टूबर को कुंवा में  

( 2776 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 23 17:09

मुनि श्री सुधींद्र सागर महाराज के 32 उपवास का महा पारणा दो अक्टूबर को कुंवा में  


उदयपुर। चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी के सुशिष्य मुनि श्री 108 सुधीन्द्र सागर महाराज कुंवा गांव में ऐतिहासिक चातुर्मास संपन्न हो रहा है।
संघपति एवं दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र धन्नावत चातुर्मास कमेठी अध्यक्ष दीपक कोठारी ने बताया चातुर्मास दौरान मुनि श्री ने सोलहकारण पर्व के बत्तीस उपवास का संकल्प लिया है एवं संघस्थ बाल ब्रह्मचारी मयंक जैन के सोलह उपवास का संकल्प लिया  जिनका महा पारणा दो अक्टूबर को प्रातः  9 बजे संपन्न होगा दस लक्षण पर्व के दस उपवास की तपस्या  दीपक कोठारी प्रेमलता,मंजुला देवी जलकांता  शालिनी देवी दस उपवास की तपस्या की है  जिनका पारणा 29 नवंबर को होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.