दो दिवसीय इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स 17 दिसबंर से

( 2453 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 23 17:09

कविता बड़जात्या असेम्बली चेयरपर्सन एवं डॉ़ अंजू गिरी सचिव बनीं

दो दिवसीय इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स 17 दिसबंर से

 
उदयपुर। इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 305 का वर्ष 2023-24 की डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रेन्स झिलमिल 17 व 18 दिसम्बर को सौ फीट रोड़ स्थित होटल योईस में आयोजित की जायेगी। जिसके लिये कान्फ्रेन्स चेयरर्पसन के रूप में कविता बड़जात्या, कान्फ्रेन्स सचिव डॉ. अंजू गिरी,कन्वीनर शीला तलेसरा को मनोनीत किया गया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन निशा ख्ंाडपुर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस कान्फ्रेन्स के सफल आयोजन के लिये कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें कान्फ्रेन्स सह-अध्यक्ष. डॉ.पुष्पा सेठ,कोषाध्यक्ष दर्शना सिंघवी,सह कोषाध्यक्ष देविका सिंघवी, मेंटर चंद्र प्रभा मोदी, जनरल कॉर्डिनेटर सुरजीत छाबड़ा, पंजीयन समिति की अध्यक्ष आशा तलेसरा, परिवहन समिति की अध्यक्ष लवल छाबड़ा, फूड एंड कैटरिंग समिति की अध्यक्ष के रूप में प्रिया छाबड़ा, सांस्कृतिक समिति  की अध्यक्ष के रूप में निराली जैन एवं. डॉ सीमा चंपावत को मनोनीत किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.