देर रात भवानीमंडी के बाद सुबह कोटा में संपन्न हुआ नैत्रदान

( 2471 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 23 10:09

देर रात भवानीमंडी के बाद सुबह कोटा में संपन्न हुआ नैत्रदान

शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान से कोटा शहर के आसपास के क्षेत्र में भी नेत्रदान का कार्य तीव्र गति से बढ़ रहा है ।  संस्था के सदस्य भी 24 घंटे नेत्रदान के कार्य के लिए कमर कस कर तैयार रहते हैं,यही कारण है कि,लोगों में संस्था के कार्यों के प्रति विश्वास बढ़ता चला जा रहा है ।

कल रात में 10:00 भवानी मंडी के पास मध्य प्रदेश से लगे हुए क्षेत्र भैंसोदा मंडी निवासी विकास कुमार जैन की माताजी श्रीमती शशि बाला बैन का आकस्मिक निधन हुआ । ज्योति मित्र विवेक लोढ़ा और नरेंद्र जैन की समझाइश से परिजनों ने नेत्रदान के कार्य के लिए सहमति दी, जिसके उपरांत सूचना प्राप्त होते ही कोटा से शाइन इंडिया की टीम रात 12:00 बजे भैंसोदामंडी पहुंची और नेत्रदान का पुनीत कार्य परिवार की सभी सदस्यों के बीच में संपन्न हुआ ।

भवानी मंडी के नेत्रदान को संपन्न कर टीम जैसे ही सुबह 4:00 बजे कोटा पहुंची तभी ज्योति-मित्र राजेन्द्र जैन के माध्यम से सूचना मिली कि,संतोषी नगर कोटा निवासी यशवंत राय जैन जी की माता जी श्रीमती पदमावती जैन का भी देवलोकगमन हुआ है और परिवार के सभी सदस्य उनके नैत्रदान करवाना चाहते हैं, सूचना मिलने के उपरांत संस्था सदस्यों की टीम ने पद्मावती जी का नेत्रदान की परिवार के सभी सदस्यों के बीच में संपन्न किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.