उदयपुर डांसिंग आइडल -2023 प्रतियोगिता का प्रथम ऑडिशन संपन्न

( 1550 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 23 14:09

उदयपुर डांसिंग आइडल -2023 प्रतियोगिता का प्रथम ऑडिशन संपन्न


उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना एवं रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका द्वारा आयोजित उदयपुर डांसिंग आइडल-2023 प्रतियोगिता का प्रथम ऑडिशन लेकसिटी मॉल में हुआ। इसमें अलग अलग ग्रुप में लगभग 40 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
रोटरी पन्ना के अध्यक्ष डॉ हेमंत धाभाई एवं रोटरी अशोका के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चो में छिपी नृत्य प्रतिभा को प्रोतसाहन देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। रोटरी पन्ना  संरक्षक भानूप्रताप सिंह ने जानकारी दी डांसिंग आइडल का दूसरा ऑडिशन अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा । डांसिंग आइडल के चेयरपर्सन राजेश शर्मा ने कहा कि अलग अलग वर्ग  जूनियर, जूनियर प्लस सीनियर कैटेगरी में अगले ऑडिशन के लिए ऑनलाइन वा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन उपलब्ध है। ऑडिशन के जज निधि सक्सेना, शालिनी भटनागर   आरएसडीएफ के जितेश सोनी थे।इस अवसर पर रोटरी पन्ना सचिव हितेंद्र मेहता, रोटरी अशोका सचिव गिरीश राजानी के साथ तारीका भानुप्रताप, स्मिता बैराठी, सुरभि खत्री, चेतन प्रकाश, महेश सेन, एवम अन्य मेंबर्स भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.