नहीं रही भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा गौरी खुराना...!

( 5698 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 23 09:09

नहीं रही भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा गौरी खुराना...!

भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा गौरी खुराना का आज निधन हो गया। वो पिछले कई माह से बीमार चल रही थी। चार बंगला, अंधेरी(वेस्ट) मुंबई स्थित अपने आवास 'सुमेरु' में उन्होंने अंतिम सांस ली। धरती मईया, ज्वाला डाकू, गंगा किनारे मोरा गांव, दूल्हा गंगा पार के, नैन मिले चैन कहाँ, चिन्तामनी सूरदास, दिलबर और छोटकी बहु जैसी सुपर हिट फिल्मों की नायिका रही अदाकारा गौरी खुराना ने अपना फिल्मी करियर बाल कलाकार के रूप के शुरू किया था। 'अंदाज़' और 'रिवाज़' की बेबी गौरी के हृदयस्पर्शी अभिनय को कौन भूल सकता है। उनकी मुख्य भुमिका वाली अंतिम भोजपुरी फिल्म 'गंगा के पार सैयां हमार' थी। गौरी खुराना अब भले ही हम सबों के बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के माध्यम से वो सिनेदर्शकों के बीच युगों युगों तक अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराती रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.