लक्खा ने अपने बेटे सँग मिलकर की गणपति बप्पा की आरती

( 3492 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 23 06:09

भजन किंग लखविंदर सिंह लक्खा ने अपने बेटे सँग मिलकर की गणपति बप्पा की आरती , बेटे का नया पंजाबी एल्बम जल्द होगा रिलीज़ .!

लक्खा ने अपने बेटे सँग मिलकर की गणपति बप्पा की आरती

 प्यार सजा है तेरा द्वार भवानी , राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना जैसे सुपरहिट भजन गाने वाले भजन किंग लखविंदर सिंह लक्खा ने आज अपने परिवार सङ्ग आज गणपति बप्पा की आरती की । साथ ही आज उनके छोटे बेटे राज गिल के नए पंजाबी वीडियो एल्बम "किना करदा प्यार" का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील किया गया। इस खास मौके पर आज लखविंदर सिंह लक्खा का पूरा परिवार एकसाथ इकट्ठा मौजूद था ।

लखविंदर सिंह लक्खा ने अपने पिक टाइम पर एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से सम्पूर्ण भारत में एक अलग ही अलख जगाया था। और अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उनके बेटे ने भी संगीत के क्षेत्र को ही अपना कैरियर चुना है ।

मुम्बई में एक सवाल के जवाब में लखविंदर सिंह लक्खा ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए बताया कि आगे आने वाला समय यूथ जेनरेशन का ही है , और अब आगे इन नवयुवक पीढ़ी के ऊपर ही है कि हमारी विरासत को किस कदर सहेजकर उस भक्ति सागर की अलख को आगे आने वाले समय मे भी जगाते रहेगी । इसी कड़ी में राज गिल ने आज पंजाबी एल्बम से शुरुआत किया है और अब आगे वो भी जल्द ही अन्य गीतों के माध्यम से जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.