डिप्टी पुलिस खींव सिंह के निर्देश पर गुमशुदा दो मासुम नाबालिग बालको को 24 घण्टे में अजमेर से किया दस्तयाब

( 3488 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 23 06:09

के डी अब्बासी

डिप्टी पुलिस खींव सिंह  के निर्देश पर गुमशुदा दो मासुम नाबालिग बालको को 24 घण्टे में अजमेर से किया दस्तयाब

कोटा । सीटी एसपी शरद चौधरी  ने बताया की 22 सितंबर को फरियादी ने थाना भीमगंजमण्डी पर रिपोर्ट दी की मेरा 13 वर्षीय बालक व पडौस में रहने वाला 12 वर्षीय बालक दिन में खेलने के लिये घर से निकले थे जो शाम तक घर वापस नही आये । इस पर थाना भीमगंजमण्डी कोटा शहर पर धारा 363 भादस में प्रकरण पंजीबद्ध कर गुमशुदा बालको की तलाश प्रारम्भ की गई।

गुमशुदा बालको की तलाश एवं दस्तयाबी हेतु श्री भगवत सिंह हिंगड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्रीमति उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसन्धान सैल कोटा शहर के सुपरविजन में एवं श्री खींव सिंह पुलिस उप-अधीक्षक केन्द्रीय वृत्त कोटा शहर के निर्देशन में थानाधिकारी धनराज मीना पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

गठीत टीम द्वारा आसुचना संकलन एवं तकनीकी सूत्रो के आधार पर गुमशुदा बालको की तलाश शुरू की गई एवं रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, अभय कमान्ड सेन्टर व अन्य स्थानों पर सीसीटीवी फुटैज देखे गये । रतलाम, सुरत, बडौदरा, सवाईमाधोपुर, मथुरा, जयपुर, अजमेर आदी रेल्वे स्टेशनों की चाईल्ड लाईन व जीआरपी में बालको के गुम होने सम्बन्धी जानकारी साझा की गई । इसी दौरान थानाधिकारी धनराज मीना द्वारा नियुक्त तलाश टीम अजमेर द्वारा इत्तला दी गई उक्त दोनो गुमशुदा बालक अजमेर में देखे गये है। इसी क्रम में बालकों की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी एकत्रित कर थानाधिकारी श्रीमति पुष्पा कसौडिया पुलिस निरीक्षक एवं श्री अर्पण चौधरी पुलिस निरीक्षक जीआरपी अजमेर की मदद से टीम द्वारा उक्त दोनो मासूम नाबालिक बालको को अपनी सुझबूझ से अजमेर जंक्शन से दस्तयाब कर परिजनो की खोई हुई मुस्कान लोटाकर सराहनीय कार्य किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.