सीआई भूपेंद्र सिंह की स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,एक तस्कर गिरफ्तार

( 3044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 23 06:09

के डी अब्बासी

सीआई भूपेंद्र सिंह की स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,एक तस्कर गिरफ्तार

कोटा । सीटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रखा है। जिसके क्रम में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह  व  सर्किल प्रथम के।पुलिस उपाधीक्षक  भवानी सिंह  निर्देशन में  गुमानपुरा सीआई भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिक्षक धनराज कांस्टेबिल छोटू लाल, करतार सिंह, जीतराम, महेन्द्र  बाबूलाल  को शामिल किया।पुलिस टीम ने आसूचनाऐं एकत्रित कर उक्त टीम द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर मुलजिम अब्दुल रसीद को अवैध मादक पदार्थ स्मैक शुद्ध वजन 15.97 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया । उक्त टीम द्वारा आज ईलाका गश्त व नाकाबन्दी के दौरान प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास छावनी रामचन्द्रपुरा से एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन कर उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम अब्दुल रसीद पुत्र श्री अब्दुल रहीम जाति मुसलमान उम्र 42 साल निवासी धर्म किराणा स्टोर की गली गोले वाली मस्जिद छावनी रामचन्द्रपुरा थाना गुमानपुरा कोटा शहर होना बताया इसकी तलाशी ली तो इसके पास पाजामा की जेब में थैली मिली, जिसमें स्मैक मादक पदार्थ 15.97 ग्राम मिली। उक्त व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर इसके कब्जे से मिली स्मैक को जब्त किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.