भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने पेश किया वेल्थ मैक्सिमाइजर

( 4532 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 23 08:09

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने पेश किया वेल्थ मैक्सिमाइजर

ग्राहकों की दोहरी जरूरतों, यानी वित्तीय सुरक्षा और धन सृजन, को पूरा करने के उद्देश्य से, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने उदृाोग में अपने किस्म की पहली यूलिप योजना, भारती एक्सा लाइफ वेल्थ मैक्सिमाइजर लॉन्च करने के लिए, पॉलिसीबाजार के साथ साझेदारी की है। यह यूनिट-लिक्ड, गैर-भागीदारी (नॉन पाटासिपेटिग) व्यत्तिगत जीवन बीमा योजना, यूलिप श्रेणी में एकमात्र योजना है, जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लागू सभी शुल्कों जैसे प्रीमियम, आवंटन शुल्क, व्यवस्थापक शुल्क, पंड प्रबंधन शुल्क आदि पर 118 फीसदी रिटर्न प्रदान करती है और इस तरह यह सुनिश्चित करती है कि पंड शुल्क के 100 फीसदी भुगतान पर 118 फीसदी का गारंटीशुदा रिटर्न मिले। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य ग्राहक अधिकारी एवं प्रमुख - विपणन, डिजिटल व्यवसाय और ऑनलाइन बिक्री, नितिन मेहता ने उत्पाद के लॉन्च के बारे में कहा, भारती एक्सा लाइफ वेल्थ मैक्सिमाइ़जर को हमारे मूल्यवान ग्राहकों को, अक्सर समय और परिस्थितियों के साथ बदलते वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद के लिए तैयार किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.