फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को बताया कि उनके लोगों को पूर्ण और वैध राष्ट्रीय अधिकार दिए बिना पश्चिम एशिया में कोईं शांति स्थापित नहीं की जा सकती। अब्बास ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र में करीब 25 मिनट के अपने संबोधन में कहा, जो लोग सोचते हैं कि फलस्तीनी लोगों को उनके पूर्ण तथा वैध राष्ट्रीय अधिकार दिए बिना पश्चिम एशिया में शांति स्थापित हो सकती है, वे गलत हैं। फलस्तीन के 87 वर्षीय नेता का भाषण पिछले सत्रों में दिए उनके भाषणों से मिलता-जुलता था।