राहुल गांधी के नए अवतार से भाजपा सकते में, जमीन से जुड़ रहे हैं राहुल

( 4520 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 23 05:09

राहुल गांधी के नए अवतार से भाजपा सकते में, जमीन से जुड़ रहे हैं राहुल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार चर्चा में बने हुए है भले ही मीडिया में उन्हें वे सरुखियाँ नहीं मिल रही जिसके वे हकदार है लेकिन सोशल मीडिया में राहुल छाए हुए हैं और। पर लगातार उनके फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यह सब रातों रात में नहीं हुआ या यों कहिये कि उनके वुली अवतार का परिणाम है। अपितु यह उस दिन से ही शुरू हो गया था जब राहुल गांधी नें एक साक्षात्कार में कहा था जिस राहुल को आप जानते हैं उसे मैं मार चुका हूँ और अब दूसरा राहुल आपके सामने होगा। और राहुल नें अपनी मेहनत तथा लग्न से वह सब वुछ कर दिखाया जिसकी कल्पना भाजपा नें कभी स्वपन में भी नहीं की थी। राहुल के इन प्रयासों से जो लोग उन्हें पप्पू समझते थे उन्हें बेहद झटका लगा है। भारत जोड़ो यात्रा जिसे भाजपा नें एक इवेंट बताया था नें राहुल को जमीन से सही मायनों में रूबरू कराया। इस दौरान राहुल को जनता से सीधे जुड़ने का मौका मिला ,जो व्यत्ति कभी मुख्यमंत्री या बड़े-से बड़े नेता को मिलने का समय देने से गुरेज करता था आज वह छोटे से छोटे कार्यंकर्ता को ना केवल मिलता है अपितु उसकी बात भी सुनता है और उसपर अमल भी करता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.