मजबूत सरकार की वजह से ही पारित हो सका महिला आरक्षण बिल: मोदी

( 3101 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 23 05:09

मजबूत सरकार की वजह से ही पारित हो सका महिला आरक्षण बिल: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुावार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने वाला 128वां संविधान संशोधन विधेयक संसद से इसलिए पारित हो सका क्योंकि आज केंद्र में एक स्थिर और निर्णायक सरकार है जिसके पास भारी बहुमत है। संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर उन्हें सम्मानित करने के लिए भाजपा की महिला मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यांम को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि यह विधेयक कोईं सामान्य कानून नहीं है बल्कि नए भारत की नईं लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष है। उन्होंने कहा, नारी शक्ति वंदन विधेयक का दोनों सदनों से पारित होना इस बात का साक्षी है कि जब पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है तो देश कैसे बड़े फैसले लेता है और बड़े पड़ावों को पार करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसी के राजनीतिक स्वार्थ को महिला आरक्षण के सामने दीवार नहीं बनने दिया। उन्होंने कहा, इससे पहले जब भी यह विधेयक संसद में आया, अक्सर बवाल हुआ, हंगामा हुआ लेकिन अब आज जब देश में पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार है तो महिला आरक्षण विधेयक एक सच्चाईं बन गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण की बात करीब तीन दशक से की जा रही थी लेकिन पहले के प्रयासों में प्रतिबद्धता की कमी थी।मोदी ने कहा, हम प्रतिबद्ध थे और हमने इसे पूरा करके दिखाया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.