रेलवे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा स्वेच्छिक सेवानिवृति हुए 

( 8488 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 23 01:09

 रेलवे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा स्वेच्छिक सेवानिवृति हुए 

जयपुर,  आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारी लाल बैरवा ने रेल सेवा से स्वेच्छिक सेवानिवृति लेकर बहुचर्चित चाकसू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।  उन्होंने ब्लॉक स्तर से लेकर जिला कांग्रेस कमीटी, प्रदेश कांग्रेस कमिटी व आल इंडिया कांग्रेस कमिटी स्तर पर कांग्रेस के टिकट की दावेदारी पेश कर चुके हैं। 

उल्लेखनीय है कि चाकसू से वर्तमान विधायक का भारी विरोध हो रहा है तथा बैरवा समाज के लगभग 40000 वोटर्स होने के कारण बैरवा समाज की मजबूत दावेदारी है। वे राजस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग के सबसे बड़े संगठन डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी, राजस्थान से 2006 से जुड़े हुए हैं तथा वर्तमान में इसके वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। डॉ. बी आर अम्बेडकर जयंती समारोह संयुक्त समिति, राजस्थान के संयोजक हैं जिसके माध्यम से वर्ष 2016 से अम्बेडकर सर्किल, जयपुर पर भव्य अम्बेडकर जयंती समारोह आयोजित करवाते रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.