टीएसी सदस्य पंड्या ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

( 4360 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 23 13:09

पत्रकारों को पुरानी दर पर भूखण्ड दिलाने का किया अनुरोध

टीएसी सदस्य पंड्या ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

उदयपुर,  राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद के सदस्य एवं उदयपुर के पूर्व जिला उप प्रमुख, लक्ष्मी नारायण पंड्या ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पत्रकारों को आवंटित भूखंडों को पुरानी आवंटित दर पर ही दिलवाने हेतु अनुरोध किया है।
पंड्या ने अपने पत्र में लिखा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के तहत 102 पत्रकारों को 2012 में 1,45,000 रूपए में भूखण्ड आवंटन के आदेश राज्य सरकार के निर्देश पर नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा किए गए थे परंतु यह आवंटन प्रकरण न्यायालय में जाने से उस समय पत्रकारों को आवंटित भूखण्ड नहीं मिल पाये थे। अब राज्य सरकार द्वारा उन पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन के निर्देश पर नगर विकास प्रन्यास उदयपुर द्वारा आवंटन आदेश किए गए हैं परंतु आवंटन दर राशि 6,89,100 रुपए के साथ 3,50,000 रूपए एकमुश्त लीज राशि जमा करना होगा। पंजीकरण शुल्क लगभग 70,000 रुपए होने का अनुमान है। इस तरह से कुल 11.10 लाख रुपए इन अल्प वेतन भोगी पत्रकारों के लिए जमा कराना बहुत कठिन बताते हुए पंड्या ने मुख्यमंत्री से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ अल्प वेतन भोगी पत्रकारों को विशेष राहत देते हुए पुरानी आवंटित दर पर ही भूखण्ड दिलाने हेतु विशेष आग्रह किया। पंड्या ने यह भी बताया कि ये अल्प वेतन भोगी पत्रकार अस्थाई कर्मी होने से इन्हें बैंक ऋण मिलने मे भी कठिनाई रहती हैं साथ ही इन्हें आवंटित भूखंड पर भवन निर्माण भी करना होगा। वर्तमान में ये पत्रकार बंधू विषम आर्थिक परिस्थितियों से संघर्ष कर रहे हैं, अत इन्हें विशेष राहत देने की आवश्यकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.