गरबा कार्यशाला 08 अक्टूबर से

( 1356 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 23 10:09

गरबा कार्यशाला 08 अक्टूबर से

उदयपुर | भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में दिनांक 08 अक्टूबर से आयोजित होगी गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला।

भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल,उदयपुर एवं रंग पृष्ठ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में संस्था परिसर में 05 दिवसीय गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 08 अक्टूबर से होगा। उन्होंने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर विगत 72 वर्षो से राजस्थान सहित अन्य राज्यों की लोक कलओं एवं लोक संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उसके प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहा है। इसी उद्धेश्य से संस्था में रंगपृष्ठ संस्था उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 8 से 12 अक्टूबर के मध्य 05 दिवसीय गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रंगपृष्ठ संस्था के कलाकार रीना बागड़ी, सुहानी चौधरी एवं ज्योती माली प्रतिभागियों को गरबा नृत्य का प्रशिक्षण देंगी।

 डॉ. हुसैने ने बताया कि गरबा गुजरात का पारंपरिक लोक नृत्य है जिसे नवरात्रा के अवसर पर किया जाता है। गुजरात का यह पारंपरिक लोक नृत्य वर्तमान में न केवल गुजरात बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी काफ़ी पसंद किया जाने लगा है। इस लोक नृत्य का आयोजन उदयपुर में भी बड़े स्तर पर होने लगा है। शहर का आमजन गुजरात के पारम्परिक लोक नृत्य को पारम्परिक तरिके से कैसे करे उसी उद्धेश्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय लोक कला मण्डल में दिनांक 08 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के मध्य 05 दिवसीय गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 10 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को गरबा नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला का समय प्रतिदिन सायं 05 बजे से 6ः030 बजे के मध्य रहेगा।

05 दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागी कार्यालय समय में भारतीय लोक कला मण्डल में आकर अपना पंजीयन करा सकते है क्योंकि कार्यशाला में पंजीकृत प्रतिभागियों को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.