राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद् ( टी ए सी ) राजस्थान सरकार के सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या ने द्वारा कोटड़ा उपखंड के विभिन्न गावों का दौरा कर विभिन्न योजनाओं का जायजा लेते हुए आमजन की समस्या को सुना तथा उसके तत्काल समाधान हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए।
टी ए सी सदस्य पंड्या को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा विद्युत एवम पेयजल की भारी समस्या के बारे में बताते हुए ज्ञापन दिया, जिस पर पंड्या ने तत्काल एक्शन लेते हुऐ कोटड़ा उपखंड पर स्थित सहायक अभियंता विद्युत निगम कार्यालय पहुंच कर सहायक अभियंता से चर्चा कर विभाग के उच्च अधिकारियों से भी दूरभाष पर वार्ता कर कोटड़ा में विद्युत समस्या के तत्काल समाधान का रास्ता निकालते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोटड़ा के विद्युत आपूर्ति 132 केवी स्वरूपगंज जीएसएस से होती है , जिसका पावर ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण बार-बार कोटडा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। इस समस्या का तत्काल समाधान करने हेतु 132 केवी स्वरूपगंज जीएसएस के लिए एक और पावर ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवा दिया गया है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड रुपए हैं। यह ट्रांसफार्मर जोधपुर से यहां लाया जा रहा है, इस पावर ट्रांसफार्मर को लगभग 20 दिनों में स्थापित कर दिया जाएगा, जिससे कि 132 केवी स्वरूपगंज जीएसएस की क्षमता दुगनी हो जाएगी एवं कोटडा वासियों को ओवरलोड के कारण हो रही बार-बार की ट्रिपिंग की समस्या से तुरंत निजात मिल जाएगी।
पंड्या ने बताया कि पूर्व में कोटड़ा उपखंड मे स्वीकृत 132 के वी, जी एस एस का कार्य ठेकेदार द्वारा समय पर नहीं करने के कारण उस फर्म का ठेका निरस्त कर, नए टेंडर जारी कर दिए गए हैं जिसकी प्रक्रिया पूर्ण होते ही यह कार्य भी पुन प्रारंभ हो जाएगा। कोटडा दौरे के दौरान नाल सांडमारिया, उमरिया इत्यादि गावों में विद्युतीकरण नहीं होने की शिकायत सामने आने पर, इन गावों में विद्युतीकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
कोटड़ा मे पेयजल समस्या के समाधान हेतु क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दस दिन में ठीक कर नियमित पेयजल आपूर्ति करने हेतु पी एच ई डी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। दौरे में ब्लॉक अध्यक्ष राइसा राम खेर, कमलाशंकर खेर, केसराराम, नगीन कुमार,गोतमलाल, भामाराम, क्यूम खान,शारदा देवी, नारायणलाल, धुलीराम, समाजसेवी सरफराज एवम दिनेश ओडिच्च साथ थे।