राष्ट्रीय मुशायरा 23 को

( 2415 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 23 11:09

राष्ट्रीय मुशायरा 23 को

उदयपुर, भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में दिनांक 23 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय मुशायरे का आयोजन होगा।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल में राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर, अजंुमन तरक़्क़ी उर्दू, उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मुशायरे का आयोजन दिनांक 23 सितम्बर 2023 को सायं 07ः30 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि इस मुशायरे का उद्धेश्य उर्दू भाषा को लोगों तक पहुँचाना है। इसीलिए इस मुशायरे में देश के अलग-अलग स्थानों से शोहरा हज़रात को बुलाया गया है तथा यह भी ध्यान रखा गया है कि यह सभी शोहरा हज़रात वर्षो से उर्दू जु़बान कि खिदमत कर रहे है। इसमें देश के प्रतिष्ठित शायर एवं कवि अपनी ऩज़मों, गज़लों से विविध रसों कि वर्षा कर उदयपुर के रसिकों को आनन्द विभोर करेगें।

इस मुशायरे कि समनव्यक डॉ. सरवत खॅान ने बताया कि मुशायरे में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रमुख शायरों में दिल्ली से श्री चन्द्रभान ख्याल एवं डॉ. मोईन शादाब, जोधपुर से श्री शीन क़ाफ निज़ाम एवं श्री बृजेश अंबर, उदयपुर से डॉ. गिरिजा व्यास, डॉ. प्रेम भण्डारी, धर्मशाला से श्री कृष्ण कुमार नूर, जालंधर से डॉ. भूपेन्द्र परिहार अजी़ज, मुम्बई से श्रीमती दीप्ति मिश्र, पुणे से श्रीमती रूचि दरोलिया एवं सिरांेज से डॉ. स्तुति अग्रवाल अपने कलाम से उदयपुर के दर्शकों का मन जीत लेंगे।

राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर के अध्यक्ष श्री हुसैन रज़ा ने बताया कि राष्ट्रीय मुशायरे का आयोजन भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर सायं 7ः30 बजे से होगा जिसमें आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.