आर्ची आर्केड रेजीडेंशियल वेलफेयर सोसायटी में गणपति स्थापना

( 1982 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 23 09:09

आर्ची आर्केड रेजीडेंशियल वेलफेयर सोसायटी में गणपति स्थापना

उदयपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर न्यू भूपालपुरा स्थित आर्ची आर्केड रेजीडेंशियल वेलफेयर सोसायटी में मंगलवार को दस दिवसीय गणेशोत्सव के तहत गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा को शास्त्रीय सर्कल से ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा के रूप में ले लाया गया।
अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि सोसायटी में गणेश भक्तों ने शोभायात्रा की पुष्पवर्षा कर अगवानी की। इसके पश्चात पंडितजी ने पूर्ण विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच गणपति की प्रतिमा स्थापित की। इस दौरान सोसायटी के श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने मंगल गीत के साथ नृत्य किया। गणेशोत्सव पूरे दस दिनों तक चलेगा। प्रात: और रात को साढ़े आठ बजे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद गणपतिजी की मंगल आरती होगी।
इस दौरान सोनू शर्मा, एकता मोगरा, उदीची त्रिवेदी, लवीना मेहता, शिल्पा जैन, रंजना भानावत, प्रियंका जैन, प्रभा सेठी, अंजू जैन, पूनम देवड़ा, रीना जैन, भावना जैन, प्रियंका अग्रवाल, लता कलाल, डॉ. महेन्द्र भानावत, देवेन्द्र मेहता, आनंद मेहता, अमित शर्मा, वैभव जैन, प्रवीण जैन, मनीष जैन, अभय जैन, डॉ. जयेश द्विवेदी, आलोक लसोड़, महेन्द्र मुणोत, अविरल मुणोत, नीरज हरकावत, शिशिर वया, शत्रुघ्न सेठी, गणेशलाल कोठारी आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.