उदयपुर। पूज्य सिन्धी साहिती पंचायत, संस्था के परिवार सदस्यों का स्नेह मिलन कार्यक्रम श्री नारायण फॉर्म, नेला रोड हिरणमगरी सेक्टर 14 पर आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में 250 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें चेयर रेस व अन्य खेल, संगीत, और अन्य रोचक प्रतियोगिताएं शामिल थीं। महिलाएं और बच्चे भी उत्साह और उत्सव के साथ भाग लिए।
पूज्य सिन्धी साहिती पंचायत के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश आहुजा, ने सभी आये सदस्यों का स्वागत किया और श्रीमती उर्मिल नंदवानी, जया पहलवानी, भारत गंगलानी, कमलेश राजानी, मनोहर चेलानी, भगवानदास सचदेव, अनूप भंबानी व द्वारकादास नेभनानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी सेवाएं दी।
कार्यक्रम के बाद उपाध्यक्ष मनोहर खूबचंदानी ने आये सभी को धन्यवाद दिया।