भावसार अध्यक्ष, जारोली महामंत्री निर्वाचित  

( 2661 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 23 16:09

- हिरणमगरी व्यापार संघ, सेक्टर 4-5 के चुनाव सम्पन्न

भावसार अध्यक्ष, जारोली महामंत्री निर्वाचित  

उदयपुर,  हिरणमगरी व्यापार संघ, सेक्टर 4-5 के व्यापारियों के द्वेवार्षिक चुनाव निजी रिसोर्ट में सम्पन्न हुए । साधारण सभा में व्यापार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष ख्यालीलाल कोठारी ने विगत कार्यों की विवेचना एवं स्वागत उद्बोधन दिया एवं नवीन सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक सीपी भोपावत ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि कमल पाहुजा थे। चुनाव अधिकारी चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यकारिणी सदस्य एवं व्यापार मण्डल सरंक्षक खूबीलाल पालीवाल, पार्षद लोकेश गौड़ एवं संरक्षक रवि अग्रवाल के निर्देशन में हुए।  जिसमें सभी व्यापारियों ने निर्विरोध चुनाव कराने पर सहमति जतायी। जिसमें अध्यक्ष पद पर महेश भावसार एवं महामंत्री धर्मेंद्र जारोली को निर्विरोध निर्वाचित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भावसार ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। मंचासीन अतिथि का स्वागत सम्मान उपस्थित व्यापारियों द्वारा पगड़ी, उपरणा व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री द्वारा अपने उदबोधन में संगठन के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य कर उच्च आयाम तक पहुचाने का सभी को विश्वास दिलाया गया । संचालन विप्लव कुमार जैन ने किया एवं आभार निवर्तमान महामंत्री नरेश पंवार ने ज्ञापित किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.