कृष्णपुरा भूपालपुरा में आज खाटू श्याम भजन संघ्या

( 3251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 23 14:09

झीलो की नगरी उदयपुर में सजेगा भव्य श्याम दरबार

कृष्णपुरा भूपालपुरा में आज खाटू श्याम भजन संघ्या

उदयपुर  श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट उदयपुर एवं गणेश टेकरी समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर 19 सितम्बर, मंगलवार को रात्रि 7.00 बजे से प्रभु इच्छा तक गणेश मंदिर गणेश टेकरी कृष्णपुरा भूपालपुरा में विशाल श्री श्याम संकीर्तन महा महौत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा।

सुनील बंसल ने बताया कि श्याम संध्या का प्रारम्भ एवम समापन गणपति वंदना, महादेव स्तुति, सालासर हनुमान एवम खाटू श्याम महाआरती से होगा। भजन संध्या में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा तथा रात्रि 7 बजे कण्डे, धूप, दीप से स्वप्रज्जलित अखण्ड ज्योत एवं श्याम स्तुति महाआरती से संध्या का प्रारम्भ होगा तथा श्याम दरबार में छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा।

खाटू नरेश प्रभु श्याम को उनके प्रिय भोज्य सवामणी चुरमा, मक्खन, केसर दूध, खीर, छप्पन प्रकार के स्वादिष्ठ व्यंजन, सभी प्रकार के सुखे मेवे, ताजाफल, खोपरा-श्रीफल, शाही बीडा पान आदि का भोग पदराया जायेगा। मंच पर श्याम दरबार के समक्ष स्वप्रज्जवलित अखण्ड ज्योत में अनवरत इस छप्पन भोग महाप्रसादी की घृत एवं अनेक दिव्य, सुगन्धित द्रव्यों के साथ आहूतियां पदराई जायेगी। इस भजन संघ्या में श्याम बाबा का आलौकिक श्रंगार के दर्शन कर भजनों का लाभ उठावें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.