राज्य ऐमेचर शतरंज में प्रणय विजेता व दिव्यांशु उपविजेता, महिला वर्ग में कियाना को कांस्य

( 6180 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 23 06:09

राज्य ऐमेचर शतरंज में प्रणय विजेता व दिव्यांशु उपविजेता, महिला वर्ग में कियाना को कांस्य

भीलवाड़ा में संपन्न हुई राजस्थान राज्य ऐमेचर ओपन व महिला शतरंज चैंपियनशिप में एक बार फिर से उदयपुर के खिलाड़ियो ने यह साबित कर दिया की उदयपुर ही राज्य शतरंज में सिरमौर हैं। यह प्रतियोगिता इसलिए भी मायने रखती हैं क्योकि इस प्रतियोगिता में कई अन्तराष्ट्रीय रेटिंग वाले खिलाड़ी जैसे की, 1788 रेटिंग वाले राजेंद्र तेली, 1781 रेटिंग वाले बीकानेर के शेर सिंह, 1777 रेटिंग वाले नागौर के C.L. शर्मा, 1671 रेटिंग वाले जयपुर के मिलिंद गावड़े जैसे बेहतरीन खेल वाले खिलाड़ी जिनकी उम्र विजेताओं से कई 
बड़ी हैं, उन्हें पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा करना खिलाड़ियो के लिये व उदयपुर ज़िले के लिए गर्व की बात हैं।
        प्रतियोगिता में उदयपुर के 1654 अन्तराष्ट्रीय रेटिंग वाले प्रणय चॉर्डिया ने 9 चक्रों में 8 अंक अर्जित करते हुए विजेता ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया और 1736 अन्तराष्ट्रीय रेटिंग वाले दिव्यांशु बाबेल ने भी 9 में से 8 अंक लाते हुए उपविजेता कि ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया। इसी प्रकार महिला वर्ग में अंडर 9 वर्ग की कियाना परिहार ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 
तीसरा स्थान हासिल किया। अलग अलग वर्गों में आयुष भोजक ने 6 अंकों के साथअंडर 15 के बालक वर्ग में प्रथम स्थान हासिल  किया। इसी क्रम में अंडर-13 के बालक वर्ग में मेहूल पालीवाल ने प्रथम स्थान पर क़ब्ज़ा जमाया। इसी प्रकार
उदयपुर की और से हेमेंद्र सिंह मकवाना, सुधाकर (रेलवे विभाग से) व गिरीश सनाड्य ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रमश: प्रथम 20, प्रथम 25 व प्रथम 41 में जगह बनाई।
        ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की चयनित खिलाड़ी अगले साल फ़रवरी में जयपुर,  राजस्थान में ही होने वाली राष्ट्रीय ऐमेचर शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.