न्यायिक अधिकारियों ने लोक नृत्य एवं कठपुतली प्रदर्शन देखा

( 1501 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 23 11:09

न्यायिक अधिकारियों ने लोक नृत्य एवं कठपुतली प्रदर्शन देखा

उदयपुर | भारतीय लोक कला मण्डल में न्यायिक अधिकारियों के दल ने लोक नृत्य एवं कठपुतली नृत्य का आनन्द उठाया।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि दिनांक 13 सितम्बर 2023 को राजस्थान न्यायिक अकादमी, जोधपुर से 112 सदस्यीय प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर उदयपुर आया था। जिसमें न्यायिक अधिकारियों के दल ने भारतीय लोक कला मण्डल में प्रतिदिन आयोजित होने वाले स्पेशल शो को देखा जिसमें सर्वप्रथम कलाकारों द्वारा कठपुतली के सांप-सपेरा, सर्कस, तबला सारंगी, नृतकी आदि नृत्यों को दिखाया तो लोक कलाकारों ने भवाई, तेराताल, देवरिया लोक नृत्य का बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। कलाकारों के प्रदर्शन को देखकर न्यायिक अधिकारियों का दल बहुत ही प्रभावित हुआ और कलाकारों का जोरदार तालियों के साथ अभिवादन किया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.