नशा मुक्त हो राजस्थान,मिले शुद्ध जल

( 2885 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 23 15:09

नशा मुक्त हो राजस्थान,मिले शुद्ध जल

महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रताप नगर में विजन 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत जल मित्र डॉक्टर पीसी जैन ने राजस्थान को नशा मुक्त करने के 7 डी बताएं जिससे हर कोई नशे के रोगी को नशा मुक्त कर प्रदेश को नशा मुक्त करने के अभियान में सम्मिलित हो सकता है।
विजन 2030 में शुद्ध जल मिलता रहे और ग्रे वॉटर का सदुपयोग लैट्रिन बाथरूम में करने का तरीका बताया ताकि प्रदेश में जल संकट नहीं आए।
प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना तथा सेनेटरी पैड्स को सीवरेज सिस्टम में नहीं डालना एवं ऑर्गेनिक सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करने के बारे में बताते हुए कहा कि यह प्लास्टिक शरीर में नपुंसकता एवं कैंसर भी पैदा कर सकता है।
एयर पोल्यूशन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग करें तथा अधिक से अधिक पेड़ लगावे जिससे जल संरक्षण और वायु संरक्षण दोनों ही सहज हो जाएंगे। कार्यक्रम मे
प्रिंसिपल खुर्शीदा बानो, मोनिका भाणावत,कविता माथुर , ऋषभ चौहान भी उपस्थित थे। धन्यवाद डॉक्टर पीसी जैन को प्रिंसिपल खुर्शीदा बानो ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.