बच्चों के बीच सामाजिक संवादों को बढ़ावा देने और आत्महत्या न करने के प्रति जागरूकता बढ़ानें सेमिनार आयोजित
उदयपुर। दुनियाभर में खुदकुशी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, देश में आत्महत्याओं का बढ़ता आंकड़ा काफी चिंताजनक है। लोगों में अवसाद निरंतर बढ़ रहा है, जिसके चलते कुछ लोग आत्महत्या जैसा हृदय विदारक कदम उठा बैठा रहे हैं।
बच्चों में सामाजिक संवादों को बढ़ावा देने और आत्महत्या न करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज रोटरी क्लब पन्ना द्वारा बडाला क्लासेज के विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें आत्महत्या के कारणों को जाननें मानसिक दिक्कतें, दुख, तनाव, निराशा, संजीवनी दवाओं का अधिक प्रयोग, सामाजिक दूरी आदि पर गहन मंथन किया गया। बच्चों को उपरोक्त सभी प्रकार के अवसादों से दूर रहने का सुझाव दिया गया।
ऐसे ही सामाजिक संवादों को बढ़ावा देने और आत्महत्या न करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज रोटरी क्लब पन्ना द्वारा बडाला क्लासेज के विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की मुख्या वक्ता रोटरी क्लब पन्ना की मेंबर रोटेरियन सुरभि खत्री ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या न करने के विषय में जागरूक किया।
उक्त सेमिनार में रोटरी पन्ना के संरक्षक भानुप्रताप धाभाई , पूर्व प्रेसिडेंट महेश सेन , चेतन प्रकाश सेन एवं राकेश सेन भी उपस्थित थे।