संस्कृत सप्ताह की प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी

( 1736 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 23 05:09

अब 13 सितम्बर को होगा संस्कृत जनपद सम्मेलन

संस्कृत सप्ताह की प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी

उदयपुर। रक्षाबंधन संस्कृत दिवस से शुरू हुए संस्कृत सप्ताह के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए। पुरस्कार वितरण 13 सितम्बर को होने वाले संस्कृत जनपद सम्मेलन में किया जाएगा। 

संस्कृत भारती के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. यज्ञ आमेटा ने बताया कि पूर्व में संस्कृत जनपद सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 9 सितम्बर को निर्धारित था, किन्तु अपरिहार्य कारणों से यह अब 13 सितम्बर को राजस्थान विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में शाम 4.00 बजे होगा। इसमें संस्कृत सप्ताह की प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सम्मेलन में वर्ष 2022-23 में संस्कृत विषय में 95 या उससे अधिक प्रतिशत प्राप्त करने वाले तथा संस्कृत के क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता एवं सत्र 22-23 में संस्कृत में विद्यावाचस्पति प्राप्त करने वालों को महर्षि पाणिनि पुरस्कार से नवाजा जाएगा। संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले उत्कृष्ट समाजजन को संस्कृति गौरव सम्मान के रूप में महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

डॉ. आमेटा ने बताया कि श्लोक आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल की याना पंचाल प्रथम, सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा की टुम्पा गेयन व दिल्ली पब्लिक स्कूल के चैतन्य गवली द्वितीय, नोबल इंटरनेशनल स्कूल की तनिषा, दिल्ली पब्लिक स्कूल की कनिका देशमुख व सेंट्रल एकेडमी हिरणमगरी सेक्टर-5 की शिखा स्वर्णकार तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में रॉकवुड्स स्कूल की दिशा छीपा प्रथम, सेंट एंथोनीज सेक्टर-5 की निष्का पैताला व दिल्ली पब्लिक स्कूल की दिविशा गुप्ता द्वितीय, राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय की विधि जैन, सेंट एंथोनीज गोवर्धन विलास की प्रशस्ति अरोड़ा व सीडलिंग मॉडर्न स्कूल के पीयूष डांगी तृतीय रहे। 

संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सेंट्रल एकेडमी स्कूल सेक्टर-5 प्रथम, आलोक सेक्टर-11 व रॉकवुड्स स्कूल द्वितीय, सेंट एंथोनीज, नीरजा मोदी व रसिकलाल धारीवाल पब्लिक स्कूल के दल तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय व राजकीय उच्च वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय प्रथम, रॉकवुड्स स्कूल व आलोक पंचवटी द्वितीय, सेंट एंथोनीज, सेंट्रल एकेडमी व विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के दल तृतीय स्थान पर रहे। 

संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में रॉकवुड्स स्कूल की परिधि रावल व स्कॉलर्स एरिना आरके पुरम के हर्षित सेवक प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल की कृतिका विजय व विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के मंत्राक्ष नागर द्वितीय, सीडलिंग मॉॅडर्न स्कूल के गातिक पंडित, रॉकवुड्स स्कूल के ओजस व नीरजा मोदी स्कूल की किशिका श्रीमाली तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय की प्रज्ञा जैन व स्कॉलर्स एरिना आरके पुरम की जिज्ञासा प्रथम, राजकीय उच्च वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय की लब्धि जैन व सीडलिंग स्कूल के दिव्यांश व्यास द्वितीय, सेंट्रल एकेडमी स्कूल सरदारपुरा के भाविन चौबीसा, विट्टी इंटरनेशनल की दिशा प्रजापत, रॉकवुड्स स्कूल की छवि दरोलिया व आलोक फतहपुरा की आर्नवी शर्मा तृतीय रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.