फिजियोथैरेपी डे पर पीएमसीएच में भव्य आयोजन 

( 2981 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 23 04:09

फिजियोथैरेपी डे पर पीएमसीएच में भव्य आयोजन 

उदयपुर। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष्य में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बेदला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन राहुल  अग्रवाल ने विधिवत शुभारंभ करते हुए समस्त शिक्षकों, स्टाफ और छात्र -छात्राओं को  विश्व फिजियोथैरेपी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में सीईओ    शरद कोठारी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर  अमन  अग्रवाल, कॉलेज डीन डॉ. एम. ए. मंगल, सर्जरी  विभागीय अध्यक्ष डॉ. एचपी गुप्ता , मांगीलाल लोहार, शंकर सुखवाल ने अपने विचार रखे।  यहां विभिन्न शारीरिक समस्याओं में फिजियोथैरेपी की एक्सरसाइज बतायी गयी। 

चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों फिजियोथैरेपी की मांग काफी बढी है। खासकर कोरोना के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं। लोगों को फिजियोथैरेपी उपचार और इसके लाभों के बारे में आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता है। रजिस्ट्रार  शरद कोठारी ने कहा कि अक्सर खेल या व्यायाम के दौरान लोगों को चोट लग जाती है इस स्थिति में चिकित्सकीय उपचार के साथ फिजियोथैरेपी काफी उपयोगी साबित हुई है। कई जटिल मामलों में भी फिजियोथैरेपी से मरीजों को लाभ हुआ है। कॉलेज के फैकल्टी गण एवं  छात्र-छात्राओं ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में फिजियोथैरेपी विभाग के  डीन और विभागीय अध्यक्ष डॉ. जफर खान ने फिजियोथैरेपी दिवस की हार्दिक बधा* देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।


 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.