संस्कृत सप्ताह - संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में उमड़ा उत्साह

( 1569 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 23 05:09

-संस्कृत अमूल्य ज्ञान का भंडार- कुलपति सारंगदेवोत

संस्कृत सप्ताह - संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में उमड़ा उत्साह

उदयपुर। संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे  संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को देहलीगेट स्थित जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ के श्रमजीवी महाविद्यालय में संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर राजीव द्विवेदी, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या थे। अध्यक्षता जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत ने की। 

इस अवसर पर कुलपति सारंगदेवोत ने संस्कृत को अमूल्य ज्ञान का भंडार बताया तथा संपूर्ण समाज में संस्कृत को व्यवहारिकता में लाने पर बल दिया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर शहर राजीव द्विवेदी ने उपस्थित छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि संस्कृत देव वाणी है। वेद, पुराण, उपनिषदों में निहित अमूल्य ज्ञान का अंश मात्र ही जीवन की सफलता को चरितार्थ कर देता है।

अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पांडे ने संस्कृत के कुछ श्लोकों का सस्वर उच्चारण करते हुए सभी को प्रेरणा प्रदान की। 

श्लोक प्रतियोगिता कनिष्ठ कक्षा 6 से 8 व वरिष्ठ कक्षा 9 से महाविद्यालय तक दो वर्गों में आयोजित हुई, जिसमें दोनों में मिलकर 90 प्रतिभागी शामिल हुए। 

प्रतियोगिता मे डीपीएस, एमएमपीएस, सेंट एंथोनी, रेयान इंटरनेशनल, सीडलिंग पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा, सेक्टर-3, सेक्टर-5, अंबामाता, स्कॉलर्स एरिना, महावीर एकेडमी, रॉकवुड पब्लिक स्कूल, मिरंडा पब्लिक स्कूल, हैप्पी होम, आलोक स्कूल हिरण मगरी, पंचवटी, फतहपुरा शाखा, एमएमवीएम, गुरु नानक स्कूल, माउंट व्यू स्कूल, नोबल इंटरनेशनल, विट्टी इंटरनेशनल, नीरजा मोदी, आरएमडीपीएस, इंडो अमेरिकन, संस्कृत सवीना स्कूल महाराणा आचार्य संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी महाविद्यालय, ऐश्वर्या कॉलेज आदि संस्थानों से प्रतिभागी शामिल हुए। 

प्रतियोगिता के निर्णायक रवि सुखवाल व डॉ रचना जोशी रहे। प्रतियोगिता का सञ्चालन महानगर प्रचार प्रमुखा रेखा सिसोदिया ने किया। आभार राजस्थान विद्यापीठ के श्रमजीवी महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के नारायण सिंह राव ने व्यक्त किया।

संस्कृत भारती के सदस्य रेखा सिसोदिया डॉ. रेणु पालीवाल, भूपेंद्र शर्मा, दुष्यंत कुमावत, डॉ हिमांशु भट्ट, नरेंद्र शर्मा, डॉ यज्ञ आमेटा, नारायण सिंह राव आदि उपस्थित रहे।

आज निकलेगी संस्कृति चेतना यात्रा

-चेतना यात्रा 5 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे निंबार्क महाविद्यालय सूरजपोल से बापू बाजार, दिल्ली गेट, टाउन हॉल होते हुए पुनः निंबार्क महाविद्यालय पहुंचेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.