वरिष्ठ नागरिकों ने सीखे स्वास्थ्य सुरक्षा के उपाय, चालीस बने नए सदस्य

( 1486 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 23 08:09

वरिष्ठ नागरिकों ने सीखे स्वास्थ्य सुरक्षा के उपाय, चालीस बने नए सदस्य

उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक परिषद की हुई अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति में आयोजित मासिक बैठक में डॉ.राकेश दशोरा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु एक्विप्रेशर के ज़रिए से महत्वपूर्ण उपाय बताए जिससे घुटनों के दर्द, कमर, बाहों एवं अन्य जोड़ों में दर्द से कम समय में ठीक किया जा सकें। इस अवसर पर डॉ. दशोरा ने कुछ सद्स्यों को बुलाकर सामने भी क्रियाएं कराई तथा लाभ उठाया।
अध्यक्ष आर के नेभनानी ने बताया कि इस बार भी चालीस नए सदस्य बनाए गए। उन्होंने भी इस बैइक का भरपूर लाभ उठाया। कार्यक्रम में 85 वर्ष की आयु पूर्ण किए पी एल गहलोत, रघुवीर सिंह एवं 80 वर्ष के समर सिंह मेहता का उपरणा तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान परिषद के परामर्शदाता के एल कोठारी ने नरेंद्र जोशी को महासचिव तथा तरुण बक्शी को सचिव के पद पर रहकर कार्य सम्पादन करने हेतु घोषणा की। कार्यक्रम में 130 सदस्यों ने भाग लेकर इसका लाभ उठाया। नेभनानी ने बताया कि भविष्य में सदस्यों के लिए देश विदेश यात्राओं के भी प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में मुख्य संरक्षक आर के चतुर, संरक्षक बी एस कोठारी, पूर्व अध्यक्ष के एस नलवाया आदि उपस्थित रहंे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.