मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई, सुने आमजन के अभाव अभियोग

( 5891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 23 11:09

मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई, सुने आमजन के अभाव अभियोग

भीलवाड़ा । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को सुना तथा अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और महंगाई राहत कैंपों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में आमजन से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और अधिकारियों से भी जानकारी ली। श्री गहलोत ने सभी प्रकार के लंबित प्रकरणों को त्वरित निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी, संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.